Now the next challenge for India is going to be a bit difficult as India now has to play the next match at Old Trafford in Manchester city where India has not won even once in the last 85 years. If we talk about India's last match on this ground, then it was played in the year 2014. From 1936 to 2014, India has played 9 matches at this ground in which England have won 4 and drawn 5. England have beaten India by innings twice out of 4 and won the rest by a margin of over 100 runs.
अब भारत के लिए अगली चुनौती थोड़ी मुश्किल होने वाली है क्युकी भारत को अब अगला मुकाबला मैनचेस्टर शहर के ओल्ड ट्रैफोर्ड के मैदान पर खेलना है जहा भारत पिछले 85 सालों में एक बार भी नहीं जीता है। अगर बात करें इस मैदान पर भारत के आखिरी मुकाबले की तो वो साल 2014 में खेल गया था। 1936 से ले कर 2014 तक भारत ने अभी तक इस मैदान पर 9 मुकाबले खेले है जिसमें इंग्लैंड ने 4 जीते है और 5 ड्रा रहे है। इंग्लैंड ने 4 में से दो बार भारत को पारी से हराया है और बाकियों में 100 रनों से ज़्यादा के अंतर से जीत अर्जित की है।
#IndvsEng2021 #OldTrafford #IndianCricketTeam